मेरठ
यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस ने सभी को झकझोर दिया है। रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ को मारने के लिए पहले से ही प्लानिंग कर ली थी। यहां तक कि आठ दिन पहले ही उसने दो चाकू भी खरीद लिए थे। इनकी कीमत 800 रुपये थी। इन चाकुओं को कैसे शरीर में घोंपा जाता है, उसकी प्रैक्टिस भी करती थी। मुस्कान ने लंदन में नेवी मर्चेंट अफसर रहे सौरभ राजपूत को बेहोशी की दवा देकर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए थे। प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इसके बाद सौरभ के सिर को धड़ से अलग कर दिया।
मीडिय के अनुसार, मुस्कान ने सौरभ की बॉडी के टुकड़े आठ दिन पहले खरीदे गए चाकू से ही किए थे। उसने इसी से पति का सिर धड़ से अलग कर दिया था। जांच में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल ड्रग्स लेने के आदी थे और दोनों को डर था कि सौरभ को पता चल गया तो वे ड्रग्स नहीं ले पाएंगे। सौरभ भी मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में पहले से जानता था और वह अपनी छह साल की बेटी को लंदन ले जाना चाहता था। वह बेटी के बर्थडे पर ही लंदन से मेरठ आया था, जिस दौरान उसे मुस्कान और साहिल ने मौत के घाट उतार दिया।
बेटी को लंदन ले जाना चाहता था सौरभ
जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ का लंदन का वीजा जल्द ही खत्म भी होने वाला था। वह इसे रिन्यू करवाने की सोच रहा था। पहले सौरभ मुस्कान और बेटी दोनों को ही लंदन ले जाना चाहता था और इस बारे में पत्नी से बात भी की थी। लेकिन मुस्कान जाने को तैयार नहीं थी। वह मेरठ में ही रहना चाहती थी। इसके बाद सौरभ ने मन बना लिया कि वह बेटी को अपने साथ ही लंदन लेकर चला जाएगा। इसके लिए पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर दिया था। मुस्कान ने तीन मार्च की रात सौरभ को नींद की गोलियां खिला दी थीं। सोते ही उसने तीन बार चाकू से उस पर वार किया और फिर गला रेत दिया। साहिल ने इसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग किया और बाद में दोनों ने इसके 15 टुकड़े कर दिए और ड्रम में उन्हें भरकर सीमेंट डाल दी।
घर वालों के खिलाफ जाकर मुस्कान-सौरभ ने की थी शादी
पुलिस को जानकारी मुस्कान के माता-पिता ने दी थी, जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुस्कान और राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। दोनों की छह साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े थे। इस बीच, प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने वाली मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अपना मुकदमा लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान का कहना है कि इस घटना के बाद से ही “मेरे माता-पिता मुझसे नाराज हैं, कोई भी मेरा मुकदमा लड़ने नहीं आएगा। इसलिए मुझे सरकारी वकील चाहिए जो अदालत में मेरा मुकदमा लड़ सके।”
Source : Agency