अंबाला
गांव बटरोहन मनरेगा के मामलो में जांच के बाद पुलिस ने सरपंच राजिंदर को मामले में संलिप्त पाया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद सरपंच को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दरअसल, इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में बी.डी.पी.ओ. ने आरोप लगाया था कि राजेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उसने फर्जी तरीके से अपने ही भाई सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाल के खाते में बिना काम किए ही मनरेगा तहत पैसे डलवा दिए। सुरेंद्र के खाते 35,724 रुपए तो वहीं कृष्ण लाल के खाते में 51,803 रुपए डाले गए। इसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया और जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि सरपंच ने गलत तरीके से सुरेंद्र व कृष्ण के अकाउंट में पैसे डलवाए। इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Source : Agency