सडक़ हादसा, 6 लोगों की मौत
![सडक़ हादसा, 6 लोगों की मौत 1 ट्रक ने सड़क किनारे बने तंबू को रौंदा दो बच्चों](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2024/11/ट्रक-ने-सड़क-किनारे-बने-तंबू-को-रौंदा-दो-बच्चों-780x444.jpg)
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर सोमवार सुबह भीषण सडक़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी है। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड़ के पास का है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी के मुताबिक घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपी ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक जायलो में 13 लोग बैठे थे, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे। वे डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।