यूपी में उदाहरण बनेंगे फिरोजाबाद जिले के रेलवे स्टेशन,ईट राइट घोषित होने के बाद मिलेगा उच्च गुणवत्ता का खाना

फिरोजाबाद, दिल्ली-कानपुर रेल मार्ग पर पड़ने वाले फिरोजाबाद जिले के तीन रेलवे स्टेशनों को यूपी के खाद्य विभाग ने ईट राइट स्टेशन घोषित करने के लिए चयनित किया है।फिरोजाबाद का खाद्य और औषधि चयनित विभाग रेलवे स्टेशनों पर दुकान करने वाले व्यापारियों को ट्रेनिंग देगा।ट्रेनिंग के बाद विभाग इन दुकानदारों को एफएसएसएआई द्वारा जारी प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य फिरोजाबाद चंदन पांडेय ने बताया कि एफ.एस.एस.ए.आई, भारत सरकार की गाइडलान के अनुरुप, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के 03 रेलवे स्टेशनों (टूण्डला, शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद) को ईट राइट स्टेशन घोषित किये जाने हेतु चयनित कर लिया गया हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य), फिरोजाबाद के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ मुहैया कराने, साफ सफाई व्यवस्थित करने, कूडा निस्तारण, हाइजिन मेन्टेन रखने आदि का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, तत्पश्चात् उनके गुणवत्ता का परीक्षण कराकर उन्हें एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा प्रमाण पत्र भी प्राप्त कराये जायेंगे। इस प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगेगा। सहायक आयुक्त (खाद्य), चंदन पांडेय ने बताया की विभाग द्वारा ए.के. पोद्दार, अभिहित अधिकारी, एन.सी.आर.(रेलवे), भारत सरकार ए.के.पोद्दार को इस कार्य में सहयोग करने हेतु पत्राचार किया गया था जिसके परिपेक्ष्य में भारत सरकार के रेलवे अधिकारियों की सहमति एवं सहयोग से 10 से 12 सितम्बर तक कार्यवाही पूर्ण किये जाने की योजना तैयार की गई है।उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जनपद प्रदेश का पहला ऐसा जनपद होगा, जिसके सभी रेलवे स्टेशन एफ.एस.एस.ए.आई के मानकों पर प्रमाणित होंगे.उन्होंने बताया कि जनपद के रेलवे स्टेशन प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद वासियों एवं यात्रियों के लिये खासा आकर्षण का केन्द्र होंगे।उन्होंने बताया कि ईट राइट स्टेशन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।

Related Articles