सैफ अली खान को ट्रोल करने वालों पर पूजा भट्ट का पलटवार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। डिस्चार्ज होने के बाद खुद चलकर अपने घर आए। अभिनेता ने व्हील चेयर पर न आकर खुद चलकर आए। इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इस पर अब पूजा भट्ट ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। साथ ही उनके धैर्य की सराहना भी की है।

सैफ अली खान को किया ट्रोल
इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने कहा कि सैफ अली खान को छुट्टी मिलने के बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अभिनेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कमजोर स्थिति में मदद मांगने के लिए कितनी ताकत की जरूरत होती है और ठीक होने के लिए उनके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की।

दिया साहस का परिचय
पूजा भट्ट ने कहा, “लेकिन क्या ये लोग यह नहीं भूलते कि उन्होंने अस्पताल में खुद चलकर जाने के लिए भी उनकी प्रशंसा की थी? एक व्यक्ति जो घायल, दर्दनाक स्थिति में खुद को अस्पताल में भर्ती कराता है, निश्चित रूप से उसके पास खुद अस्पताल से बाहर निकलने का साहस होता है। हमें साजिश रचने वालों का सहारा लेने के बजाय इसकी सराहना करनी चाहिए।”

व्हाइट शर्ट में दिखे सैफ अली खान
सैफ अली खान डिस्चार्ज के बाद सफेद शर्ट और डेनिम जींस पहने नजर आए। उनके हाथ में पट्टी बंधी थी। वहीं, गर्दन में भी चाकू के घाव पर पट्टी बंधी दिखी। अभिनेता के साथ उनकी वापसी के दौरान भारी सुरक्षा बल था और उनके घर के बाहर खड़े उनके प्रशंसकों और पैप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Related Articles