नामांकन की अंतिम घड़ी में राजनीति का ड्रामा, प्राइवेट जेट से भेजा एबी फॉर्म

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था। ऐन वक्त तक सीट बंटवारें पर सियासी संग्राम चलता रहा। इसके बाद भी सीटों पर उलझन बनी रही। स्थिति ऐसी बनी कि प्राइवेट जेट से एबी फॉर्म भेजना पड़ा। मंगलवार शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल करना अनिवार्य था, लेकिन शिवसेना शिंदे गुट के भीतर अंतिम समय तक सीट बंटवारे को लेकर असमंजस बना रहा। इस स्थिति से निपटने के लिए पार्टी ने नासिक के अपने उम्मीदवारों को एबी फॉर्म पहुंचाने के लिए प्राइवेट जेट का सहारा लिया। शिवसेना के जिला अध्यक्ष अजय बोराटे ने प्राइवेट जेट के माध्यम से एबी फॉर्म भेजे जाने की पुष्टि की और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि उम्मीदवार समय पर नामांकन भर सकें।धनराज महाले को डिंडोरी सीट के लिए और राजश्री अहीरराव को देवलाली सीट के लिए एबी फॉर्म थमाया गया। ये दोनों उम्मीदवार बाद में अपने-अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 

महाविकास अघाड़ी में, देवलाली सीट शिवसेना के उद्धव गुट को मिली 
महाविकास अघाड़ी में, देवलाली सीट शिवसेना के उद्धव गुट को मिली है, जहां से योगेश घोपाल मैदान में हैं। दूसरी ओर, डिंडोरी सीट एनसीपी शरद गुट को मिली है। शिवसेना के जिला अध्यक्ष अजय बोराटे ने प्राइवेट जेट के माध्यम से एबी फॉर्म भेजे जाने की पुष्टि की और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि उम्मीदवार समय पर नामांकन भर सकें। इस चुनावी ड्रामे के बीच, महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि ये समीकरण चुनाव परिणामों को कैसे प्रभावित करेंगे। एनसीपी के नवाब मलिक को चुनावी मैदान में उतारने के निर्णय के बाद, दोनों पार्टियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। नवाब मलिक को एनसीपी की ओर से मनखुर्द शिवाजी नगर सीट से टिकट दिया गया है, जो कि गठबंधन के तहत शिवसेना को मिली थी। इस पर शिवसेना ने यहां से सुरेश कृष्ण पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया। नवाब मलिक की एंट्री के बाद से स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है, जिसके चलते शिवसेना ने एनसीपी की दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया। दिलचस्प बात यह है कि महायुति में सीट बंटवारे के तहत ये दोनों सीटें अजीत पवार की एनसीपी को मिली थीं। एनसीपी की उम्मीदवार सरोज अहिरे ने देवलाली सीट से नामांकन दाखिल किया है, जबकि विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी जिरवाल ने डिंडोरी से नामांकन भरा है।

Exit mobile version