साधू का भेष बनाकर रह रहा था 25 हजार का इनामी जालसाज,पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद,  जिले में एक ऐसा शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिसने दूसरे की जमीन को बेचकर लाखों रुपये हड़प लिए थे और एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए साधू का भेष बनाकर रह रहा था। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और पुलिस ने जालसाज पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुनील कुमार पुत्र छोटे सिंह है जो कि अरांव थाना क्षेत्र के ही गांव सरैया का रहने वाला है। साल 2023 में इस जालसाज ने दूसरे की जमीन को उसका मालिक बनकर बेच दिया था और लाखों रुपये हड़प लिए थे। पीड़ित ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करायी थी तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन यह नटवरलाल पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसओजी,सर्विलांस और थाना अरांव पुलिस ने सकतपुर पिडसरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुनील इतना शातिर है कि अपना भेष बदलकर कई स्थानों पर रहता था। खासकर वह रूद्राक्ष की माला और महाकाल लिखे पकड़े पहनकर साधु के भेष में रहता था।

Related Articles