पीएम मोदी अगले महीने जाएंगे सिंगापुर, ब्रुनेई की यात्रा करेंगे पहले भारतीय प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर के पहले सप्ताह में ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री तीन-चार सितंबर को ब्रुनेई जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद पीएम मोदी अपने सिंगापुरी समकक्ष के निमंत्रण पर चार-पांच सितंबर को सिंगापुर का दौरा करेंगे।

Exit mobile version