मुकेरियां के गांव फत्तूवाल के करीब जलाला नहर के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत

मुकेरियां
मुकेरियां के गांव फत्तूवाल के करीब जलाला नहर के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस संबंध में एस.आई. जगजीत सिंह व ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब एक अज्ञात युवक का शव गांव फत्तूवाल की जलाला नाहर के नजदीक पड़ा होने की सूचना मिली।

इसके बाद अपनी पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। साथ में उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी थी तो उन्होंने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर मृत के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया। उसकी पहचान राकेश कुमार ( 32) पुत्र कंवर सिंह निवासी आसफपुर थाना हाजीपुर के तौर पर हुई।

इस संबंधी मृतक राजेश कुमार के पिता ने बताया कि बीते शाम करीब 6 बजे उसका बेटा घर से निजी काम ले लिए अपनी मोटरसाइकिल से हाजीपुर को गया था। रात में घर नहीं आया तो सुबह पुलिस द्वारा उनको सूचित किया गया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है और उसकी लाश सिविल अस्पताल मुकेरियां के मुर्दा घर में पड़ी है। मुकेरियां पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।


Source : Agency

Related Articles