वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी करेंगे सुपोषित पंचायत अभियान का शुभारंभ, वीर बालकों से भी करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी बृहस्पतिवार को वीर बाल दिवस पर सुपोषित पंचायत अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सशक्त कर पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे भारत मंडपम में वीर बालकों से भी मुलाकात करेंगे।
पीएमओ द्वारा जारी विज्ञाप्ति के अनुसार पीएम मोदी आज भारत मंडपम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वे देशभर के बच्चों को संबोधित भी करने वाले है।
सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आज सर्वश्रेष्ठ 10000 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका 50% पुरस्कार राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकओं और ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा। इसके साथ ही बाकी 50% पुरस्कार राशि आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण स्तर पर खर्च करने के लिए दिया जाएगा।
देश के गांवों की शतप्रतिशत संपत्ति अब केवल एक क्लिक की दूरी पर है। ‘स्वामित्व’ योजना के तहत अब तक 2.19 करोड़ से ज्यादा संपत्तियों के चिह्नीकरण का काम पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 50 हजार गांवों के 58 लाख से ज्यादा लोगों को ई-वितरण के जरिये स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेगे।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और 2 केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। देश में कुल 6 लाख 28 हजार 221 गांव हैं। पंचायती राज मंत्रालय ने 92 फीसदी ड्रोन सर्वे का काम पूरा कर लिया है। यानी इन घरों के नक्शे बनाने का प्राथमिक काम लगभग पूरा हो गया है।
इसमें 2026 तक सभी गांवों के घरों की मैपिंग हो जाएगी, और घर बैठे केवल एक क्लिक पर संपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस मानकीकरण से अब भविष्य में गांवों के घरों से संपत्ति कर लेने में आसानी होगी। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने में भी सुविधा होगी।