हरियाणा सरकार के इस विकल्प पर विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश अवार्ड को चुना

चंडीगढ़
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकी रेसलर विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता की तरह सम्मान देने के लिए तीन विकल्प दिए थेसीएम ने कहा था कि विनेश 4 करोड़ रुपये कैश, डिप्टी डायरेक्टर स्तर की सरकारी नौकरी या एचएसबीपी में प्लॉट में से कोई एक चीज बतौर सम्मान ले सकती हैं। इन्हीं तीन ऑप्शन में विनेश फोगाट ने 4 करोड़ रुपये कैश अवार्ड को चुना है। उन्होंने ये जानकारी पत्र लिखकर खेल विभाग को दी है।

दरअसल 7 अगस्त 2024 को सीएम ने एक्स पोस्ट के जरिये कहा था कि विनेश फोगाट भारत का गौरव हैं हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा से ओलंपिक के मंच पर भारत का मान बढ़ाया था। हमें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि आप सभी बाधाओं को पार कर भारत का नाम रोशन करती रहेंगी।
 
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अपने ज्यादा वजन की वजह से विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद हरियाणा समेत पूरे देश में रेसलर कोबसम्मनित करने की सरकार से मांग कर दी गई थी।बाद में विनेश ने जुलाना सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता। विधानसभा सत्र के दौरान जुलाना विधायक विनेश ने कहा था कि सरकार की घोषणा के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार नहीं मिला है। जब हरियाणा सरकार ने उन्हें अवार्ड के तौर पर तीन ऑप्शन में से एक को चुनने का ऑफर दिया तो रेसलर योगेश्वर दत्त ने विनेश पर तंज कसा था।

 


Source : Agency

Exit mobile version