भारतीय रेल विद्युतीकरण की 100वीं वर्षगाँठ, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल: भारतीय रेल विद्युतीकरण की 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 28.01.25 को वरिष्ठ मंडल विद्यु‍त अभियंता श्री गोरधन मीना के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्री योगेन्द्र बघेल, अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा श्रीमती रश्मि दिवाकर, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री प्रिंस यादव, मंडल विद्युत अभियंता, श्री प्रदीप कुंडलकर, प्रभारी राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हर्षा मुसलगांवकर, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा किया गया।
 

Exit mobile version