नर्सिंग स्टाफ का विरोध-प्रदर्शन जारी

वाराणसी । वाराणसी में बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर नर्सिंग स्टाफ ने विरोध-प्रदर्शन पर उतर आया। प्रदर्शनकारियों ने कहा हमसे 10-10 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है। एक मरीज को 17 बेड की जिम्मेदारी देते हैं। वहीं हफ्ते में एक भी छुट्‌टी नहीं मिलती। शिकायत करो तो इंक्रीमेंट रोकने की धमकी देते हैं।
दरअसल सुबह सीसीयू वार्ड में ड्यूटी के दौरान नर्सिंग स्टाफ खेमचंद की अचानक तबीयत बिगड़ी। इमरजेंसी ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह अभी सामने नहीं आयी है। विरोध कर रहे नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि खेमचंद की मौत वर्कलोड के कारण हुई है। उसे हार्टअटैक आया है। नर्सिंग स्टाफ बाबू लाल ने कहा हमारी मांग है कि खेमचंद के परिवार को मुआवजा दें और हमारे वर्क लोड को कम करें।

Exit mobile version