कुख्यात शराब तस्कर की हत्या.. जुआ खेलते समय गैंगवार!; शूटरों ने लगातार बरसाईं गोलियां

उत्तर प्रदेश: देवरिया जिले के कुख्यात शराब तस्कर अजीत सिंह उर्फ ​​जड़ी की दिवाली की देर रात शूटरों ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। मृतक के दरवाजे पर हजारों की भीड़ जुटी है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी में जुटी है। जिले के बिहार सीमा से सटे बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी व ग्राम प्रधान ध्रुव सिंह के पुत्र अजीत सिंह उर्फ ​​जड़ी की दिवाली की देर रात सोहनपुर बाजार में शूटरों ने हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि अजीत घर से अकेले सोहनपुर के लिए निकला था।

सोहनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक मकान में वह देर रात कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहा था। रात करीब 11 बजे तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर बनकटा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से नौ एमएम के कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिससे हत्यारे पेशेवर लग रहे हैं।

शराब तस्करी के जरिए यूपी-बिहार सीमा क्षेत्र में कायम कर लिया था अपना दबदबा

अजीत सिंह उर्फ ​​जड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहार में शराबबंदी के बाद अजीत सिंह ने कम समय में ही सिंडिकेट बना लिया और स्थानीय युवकों को अपने साथ मिलाकर शराब तस्करी का बेताज बादशाह बन गया। वह अपने धनबल और युवाओं में लोकप्रियता के बल पर ग्राम प्रधान बन गया। जरूरतमंदों की मदद कर उसने रॉबिनहुड की छवि बना ली थी।

घटना से पहले ही पहुंच गई थी बनकटा पुलिस

जुआ खेलने की सूचना पर बनकटा पुलिस भी हत्या स्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जड़ी सिंह ने इस पर नाराजगी जताई। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। सभी को मौके से जाने को कहकर पुलिस वापस चली गई।

पटाखों की आवाज में दब गई जड़ी पर फायरिंग की आवाज

सोहनपुर बाजार के पास दिवाली की रात जुआ खेला जा रहा था। जड़ी सिंह के इलाके के कई दबंग जुआ खेलने जुटे थे। जड़ी की हत्या कब हुई, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। दूसरे शब्दों में कहें तो जड़ी पर चली गोली की आवाज पटाखों की आवाज में दब गई।

जिस घर में जुआ चल रहा था, उस मकान के सभी लोग फरार, पुलिस तैनात

सोहनपुर दुर्गा मंदिर के पास दिवाली की रात जिस घर में जुआ चल रहा था, उसके सभी पुरुष और महिलाएं फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह पता चलेगी। बताया जा रहा है कि उक्त घर में काफी दिनों से जुआ का धंधा चल रहा था। पुरुष के साथ महिला भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एसपी बनकटा थाने पहुंचे, जानकारी ली

जड़ी सिंह की हत्या के बाद शुक्रवार की सुबह एसपी बनकटा थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर से घटना की जानकारी ली। एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित की। बनकटा इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में ग्राम प्रधान की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles