पंजाब के अस्पतालों में सप्लाई किए जाने वाले नार्मल सलाइन ग्लूकोज पर अगले आदेशों तक पाबंदी लगा दी

अमृतसर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किए जाने वाले नार्मल सलाइन ग्लूकोज पर अगले आदेशों तक पाबंदी लगा दी है। अमृतसर जिले के सरकारी अस्पतालों में 40,000 से अधिक नार्मल सलाइन ग्लूकोज को सील कर दिया गया है। इससे पहले गुरु नानक देव अस्पताल और पंजाब के अन्य जिलों में ग्लूकोज रिएक्शन के मामले सामने आए थे।

जानकारी के अनुसार पंजाब के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को लगाया जाने वाला ग्लूकोज सरकारी स्तर पर ड्रग हाउस वेरका में सप्लाई किया जाता था। अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में गत दिवस ग्लूकोज रिएक्शन के मामले सामने आने के बाद अस्पताल में स्टॉक को सील कर दिया गया तथा उच्च स्तरीय टीमों द्वारा मामले की जांच करते हुए सैंपल भी लिए गए। सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में फिलहाल नार्मल सलाइन ग्लूकोज की करीब 40 हजार बोतलें सील कर दी गई हैं।


Source : Agency

Exit mobile version