नीना गुप्ता ने की साउथ सिनेमा की जमकर तारीफ, कहा…

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता मां बन गई हैं। शुक्रवार 11 अक्तूबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। नीना गुप्ता ने नानी बनने पर खुशी जताई है। इस समय नीना अपनी नातिन के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हालांकि, इसके साथ ही नीना जल्द ही मलयालम सीरीज ‘1000 बेबीज’ में नजर आएंगी। अब हाल ही में, नीना ने साउथ में काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

नीना ने बताया, “साउथ, मैंने तेलुगु और मलयालम भाषाओं में अभिनय किया है। ‘1000 बेबीज’ मलयालम में मेरा तीसरा प्रोजेक्ट है। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच एक बड़ा अंतर है, जो मुझे लगता है कि साउथ के लोग अधिक अनुशासित हैं। वे समय पर सेट पर आते हैं। इसके अलावा, वहां लोग शिफ्ट में काम नहीं करते हैं… वे इसके बारे में शिकायत भी नहीं करते हैं। वे सभी एक साथ काम करते हैं।”

अभिनेता रहमान ने नीना गुप्ता की बात से सहमति जताते हुए कहा, “सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है। हम भेदभाव नहीं करते… बेशक, हमारे पास अपने कारण हैं, लेकिन सेट पर,जो कुछ भी आता है, चाहे वह खाना ही क्यों न हो, सभी को एक जैसा खाना मिलता है। मुझे भी यही पसंद है।”

नजीम कोया की निर्देशित ‘1000 बेबीज’ की कहानी एक सामूहिक शिशुहत्या की घटना की जांच के बारे में है। इसमें नीना गुप्ता को बेहद अलग अवतार में दिखाया गया है। अपने शो के बारे में बात करते हुए, नीना ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए हां कहने से पहले वह कंफ्यूजन में थीं।

उन्होंने बताया, “कहानी सुनने के बाद मैं चौंक गई और प्रभावित भी हुई। हालांकि, मुझे इस प्रोजेक्ट को करने में थोड़ी शंका थी क्योंकि मेरी भूमिका बेहद अलग थी। मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था। और मैं इसे लेकर थोड़ी चिंतित भी थी। मैंने अपना समय लिया और अगले दिन मैंने कहा, ‘हां, मैं इसे कर रही हूं।'”
 

Exit mobile version