लखनऊ
इटावा से कन्नौज का सफर आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस राजमार्ग को चौड़ा करने को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए 981.14 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इस परियोजना पर काम पूरा होने के बाद बुंदेलखंड से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।
इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथना चौराहे से निकले इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को फोर लेन बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2017 में एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2020 में इसे चौड़ा करने की घोषणा की थी।
भूमि अधिग्रहण न होने के कारण परियोजना का काम लटका हुआ था। इस राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए राशि मंजूर होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा।
इटावा व कन्नौज के बीच आवागमन होगा सुलभ
इस राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन होने के बाद इटावा व कन्नौज के बीच आवागमन सुलभ हो जाएगा। परियोजना के तहत इस राजमार्ग को सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही इस पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूलने के लिए बाहरपुर के पास टोल टैक्स केंद्र निर्मित किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने साथ-साथ सेंगर नदी पर नए सेतु के अलावा छह छोटे सेतुओं को भी चौड़ा किया जाना है। परियोजना के तहत कई पुलियों का भी निर्माण नए सिरे से किया जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग इटावा में एनएच-2 से शुरू होकर कन्नौज में एनएच-91 में मिलेगा। इससे इटावा, औरैया और कन्नौज के बीच यातायात व्यवस्था में होगा सुधार।
Source : Agency