MP: विजय मनोहर तिवारी बने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु
![MP: विजय मनोहर तिवारी बने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु 1 Screenshot 20250211 215337.Chrome28129](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250211-215337.Chrome28129-663x470.png)
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का कुलगुरु वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी को नियुक्त किया गया है। जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के महापरिषद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वीकृति के बाद आदेश जारी किए। यूनिवर्सिटी के कुलगुरु का पद करीब छह महीने से खाली था।
विजय मनोहर तिवारी मध्यप्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं। उनको 25 वर्ष का पत्रकारिता का अनुभव है। वे प्रदेश के विभिन्न प्रमुख मीडिया हाउस में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। तिवारी का कार्यकाल विश्वविद्यालय में कुलगुरु के तौर पर 4 वर्षों का होगा।
![MP: विजय मनोहर तिवारी बने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु 2 screenshot 20250211 2151532287108948296459648](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250211-2151532287108948296459648-461x1024.png)