केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय सेवाओं से जुड़ गया गुना
भोपाल। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से शनिवार को गुना में ‘डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र’ का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने फीता काट कर डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को त्वरित एवं सुविधाजनक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासपोर्ट सेवाओं को व्यापक बनाने के उद्धेश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में ‘पासपोर्ट सेवा केंद्र’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर डाक विभाग उनके इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुना का पासपोर्ट सेवा केंद्र इसी प्रयास का एक हिस्सा है।
150 बिस्तरीय मातृ- शिशु अस्पताल के भूमिपूजन
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने इसके अलावा गुना में जिला चिकित्सालय में बनने वाले 150 बिस्तरीय मातृ- शिशु अस्पताल के भूमिपूजन, जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र एवं एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला लैब के उद्घाटन कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशनों का लोकार्पण किया
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना प्रवास के दौरान गुना के गेहूंखेड़ा गिर्द में 2.70 करोड़, किलामपुर में 3.10 करोड़ और बनेह में 2.6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशनों का लोकार्पण एवं 2.38 करोड़ की लागत से बनने जा रहे गुना औद्योगिक क्षेत्र विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया। निश्चित ही इन नवीन स्टेशनों से क्षेत्रीय विद्युतीकरण बढ़ेगा और विकास को नया बल मिलेगा।