भोपाल। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी शुक्रवार को रिटायर हो जाएंगे। केसरी के रिटायरमेंट के बाद एक मार्च से प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास विभाग संजय कुमार शुक्ल अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट हो जाएंगे। इसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग कल जारी करेगा। इसके पहले जनवरी में अपर मुख्य सचिव गृह रहे एसएन मिश्रा और अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह रिटायर हो चुके हैं।
वर्ष 2025 में अपर मुख्य सचिव स्तर के छह आईएएस अधिकारी रिटायर होने वाले हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठता क्रम में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे और एमपी में पदस्थ आईएएस अफसरों को एसीएस पद पर प्रमोट किया जा रहा है। जनवरी में एसीएस एसएन मिश्रा के रिटायर होने के बाद राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाए गए अनिरुद्ध मुखर्जी को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट किया गया है।
इसके बाद 28 फरवरी शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण अजीत केसरी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इनकी जगह लेने वालों में एमपी में पदस्थ अफसरों में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल का नाम सबसे ऊपर है। इसलिए कल ही शुक्ल को एसीएस बनाए जाने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग जारी कर सकता है। दिल्ली में वित्त मंत्रालय में पदस्थ एमपी कैडर के एसीएस स्तर के अधिकारी मनोज गोविल का रिटायरमेंट मार्च में है। वे केंद्र में पदस्थ हैं, इसलिए उनके रिटायरमेंट पर किसी अधिकारी को प्रमोशन नहीं मिलेगा।
रश्मि शमी एक जून से बनेंगी एसीएस
जनवरी और फरवरी में दो आईएएस अफसरों के रिटायर होने के बाद अब मई में एसीएस विनोद कुमार रिटायर होंगे। विनोद कुमार के रिटायर होने के बाद रश्मि अरुण शमी एसीएस पद पर प्रमोट होंगी। इसके बाद जुलाई में मो. सुलेमान और अगस्त में मुख्य सचिव अनुराग जैन व एसीएस जेएन कंसोटिया का रिटायरमेंट है। जैन को एक्सटेंशन नहीं मिला तो एक सितम्बर से दो प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों को एसीएस बनने का मौका मिलेगा। सुलेमान के रिटायरमेंट के बाद प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी को एसीएस पद पर प्रमोशन मिलेगा। फिर दीपाली रस्तोगी और शिवशेखर शुक्ला का नम्बर आएगा।