MP: IAS अनुपम राजन मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत
भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुपम राजन को 1 दिसंबर 2024 से मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश जारी कर दिये गये। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में अनुपम राजन प्रमुख सचिव मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव, मप्र शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया है। वर्तमान विभाग में ही पदस्थ रहेंगे।
बता दें कि अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे है। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अपर मुख्य सचिव स्तर का एक पद रिक्त हो रहा है।