MP CM press conferences: जापान के निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ हुई बातचीत सफल रही: मोहन यादव

भोपाल। जापान से 5 दिन की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता देने जापान के निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ हुई बातचीत सफल रही है। प्रदेश में 24 और 25 फरवरी को होने वाली समिट में जापान पार्टनर कंट्री है और यहां से कई उद्योग लगाने का कमिटमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि, मेट्रो, स्मार्ट सिटी, जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन समेत अन्य विषयों पर यहां बात हुई है।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ब्रिज स्टोन, पेनासोनिक जैसी जापानी कम्पनियों ने एमपी में निवेश का वादा किया है। टोकियो की गवर्नर ने मेट्रोपोलिटन सिटी डेवलपमेंट में सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। हाईस्पीड ट्रेन कारीडोर की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए टीम बुलाई है। जेट्रो और जीका के साथ एमपी में व्यापार बढ़ाने को लेकर भी हुई चर्चा में एमपी में निवेश का आश्वासन मिला है। सिल्क उत्पादन, स्वास्थ्य परियोजना के लिए काम करने को आश्वासन दिया गया है। टोयोटा ने एमपी के साथ जुड़ने के लिए कहा है। एमपी में टोयोटा ने आटोमोबाइल सप्लाई चेन बनाने के लिए कहा है।

पेनासोनिक ने कहा है कि, भारत प्राथमिकता वाले देशों में हैं और एमपी में अनुकूलता है। इसलिए एमपी से जुड़ेंगे। रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में भी एमपी को निवेश के लिए पसंद किया गया है। विद्युत उपकरण, हार्डवेयर, लाजिस्टिक, ईवी, केमिकल समेत सभी सेक्टर पर अलग-अलग प्रतिनिधियों के साथ बैठकें हुई हैं। प्रवासी भारतीय भी एमपी में निवेश के लिए आने को तैयार हैं और ये सभी जीआईएस में आने को सहमत हुए हैं।
सीएम यादव ने कहा कि, जीआईएस भोपाल में आईटी, एनर्जी, एमएमएमई, बायर सेलर मीट पर फोकस होगा। ऑटो टेक्सटाइल सेक्टर में नवीन तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।

img 20250201 2111001479733679377748624

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles