MP: BJP विधायक दल की कार्यकारिणी गठित, धुर्वे उपनेता बने:नरोत्तम की भूमिका में आए विजयवर्गीय, मुख्य सचेतक बनाया गया

भोपाल। डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के करीब आठ महीने बाद बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बीजेपी विधायक दल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को विधायक दल का नेता और शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उपनेता बनाया गया है।

पिछली शिवराज सरकार के समय में डॉ नरोत्तम मिश्रा संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के मुख्य सचेतक हुआ करते थे। हालांकि, इस बार नरोत्तम दतिया से इस बार चुनाव हार गए थे। अब नरोत्तम की भूमिका में कैलाश विजयवर्गीय नजर आएंगे। संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय को विधायक दल का मुख्य सचेतक तक बनाया गया है।

रीति-रामेश्वर सचेतक बने
सागर विधायक शैलेंद्र जैन विधायक दल का महामंत्री बनाया गया है। सीधी विधायक रीति पाठक और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को सचेतक बनाया गया है। जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक विधायक दल में मंत्री बनाए गए हैं। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

16 विधायक सदस्य बने
भाजपा विधायक दल के सदस्यों में गोपाल भार्गव (रहली) जयंत मलैया (दमोह) नागेंद्र सिंह (नागौद) जय सिंह मरावी (जैतपुर) मीना सिंह (मानपुर) डॉक्टर सीता शरण शर्मा (होशंगाबाद) भूपेंद्र सिंह (खुरई) अजय बिश्नोई (पाटन) ओमप्रकाश सकलेचा (जावद) राजेंद्र पांडे (जावरा) दिव्यराज सिंह (सिरमौर) उमाकांत शर्मा (सिरोंज) मंजू दादू (नेपानगर) जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (चंदेरी) और अमरीश शर्मा (लहार) को सदस्य बनाया गया है।

Exit mobile version