भोपाल । अनुराग जैन मध्यप्रदेश नए मुख्य सचिव बन गए हैं। आज रात को केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति से रिलीव किया। इसके कुछ ही देर बाद मध्यप्रदेश सरकार ने जैन को मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश देर रात जारी कर दिया। वे मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।
अनुराग जैन अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे। वे 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं। मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन 30 सितंबर को यानी आज खत्म हो गया। जैन को मुख्य सचिव बनाने से किसी भी अफसर को सुपर सीड नहीं किया गया है।
उनकी नियुक्ति का आधार अनुभव और सीनियोरिटी है। हालांकि वे सीएम डॉ. मोहन यादव की पसंद भी हैं। अनुराग जैन को सीएस बनाने की चर्चा नौ महीने पहले भी हुई थी, जब सीएम डॉ. मोहन यादव से दिल्ली स्थित एमपी भवन में उनकी मुलाकात हुई थी। अनुराग जैन को केंद्रीय प्रति नियुक्ति से वापस करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने डीओपीटी को पत्र भेजा था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सोमवार देर शाम उन्हें रिलीव कर दिया।
हालांकि रविवार सुबह सीएम हाउस में 1990 बैच के आईएएस डॉ. राजेश राजौरा को वहां मौजूद अफसरों ने बधाई भी दे दी थी। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में थे। उनकी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आधे घंटे तक मुलाकात भी हुई।
अनुराग जैन 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। पूर्व मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन के समय भी जैन के मुख्य सचिव बनने की चर्चा थी, लेकिन केंद्र ने उन्हें नहीं छोड़ा। बता दें, अनुराग जैन के साथ राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान और जेएन कंसोटिया के नाम भी मुख्य सचिव के लिए चर्चा में थे।