जानी-मानी सिंगर मोनाली ठाकुर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. इसके बाद वे बेहोश हो गईं और उन्हें पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया. लेकिन अब मोनाली ठाकुर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और इन्हें झूठा करार दिया है.
मोनाली ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए अपने हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरों को गलत बताया है. पोस्ट में उन्होंने ये भी साफ किया है कि उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है. सिंगर ने लिखा- ‘डियर मीडिया और जो लोग मेरी हेल्थ के लिए फिक्रमंद थे, मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं. मैं ये अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरी हेल्थ के बारे में कोई भी गलत खबर शेयर न की जाए.’
‘संवार लूं’ सिंगर ने आगे लिखा- ‘मैं सभी के प्यार और फिक्र की सराहना करती हूं, लेकिन मैं ये साफ करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. वो गलत जानकारी है. मैं हाल ही में वायरल इन्फेक्शन/फ्लू से उबरने के लिए सही समय नहीं मिलने की वजह से अस्वस्थ महसूस कर रही थी. जिसकी वजह से ये फिर से शुरू हो गया और फ्लाइट्स के दौरान थोड़ा सीरियस साइनस और माइग्रेन की परेशानी और दर्द का की वजह बन गया. बस इतनी ही बात है.’
मोनाली ठाकुर ने आखिर में लिखा- ‘मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं, इलाज करा रही हूं, आराम कर रही हूं और ठीक हो रही हूं. मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी. इसे इससे बड़ा न बनाएं, खासकर जब ध्यान फोकस करने के लिए और भी अहम चीजें हों. आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.’
बता दें कि मोनाली ठाकुर 21 जनवरी की शाम को कूच बिहार के दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं. इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्होंने बीच में ही परफॉर्मेंस रोक दी थी.