Mohan Cabinet: युवाओं को रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस:12 जनवरी से शुरू होगा स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन
भोपाल। मोहन यादव कैबिनेट ने साल 2025 की पहली बैठक में युवाओं को रोजगार देने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अहम निर्णय लिए। कैबिनेट ने 12 जनवरी से ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाने और सांची की ब्रांडिंग कर इसे देशभर में पहचान दिलाने के लिए प्रोफेशनल लोगों को जोड़ा जाएगा। आज हुई बैठक में 26 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मंथन के मुख्य बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
फ्यूचर प्लानिंग के साथ केंद्र से फंड मांगने मंत्री प्रस्ताव तैयार करें
कैबिनेट बैठक में 16वें वित्त आयोग पर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा कि अगले पांच साल में 16वें वित्त आयोग से अधिक से अधिक सालाना फंड मांगने के प्रस्ताव मंत्री विभागवार तैयार कराएं।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक में चर्चा हुई है कि केंद्र से 5 साल में कितना फाइनेंशियल सपोर्ट चाहिए। इसके लिए प्लानिंग करके सभी मंत्री तैयारी करेंगे ताकि वित्त आयोग के समक्ष प्रजेंटेशन देकर अधिक से अधिक राशि ली जा सके। अरविंद पनगढ़िया 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं, वे एमपी आने वाले हैं। जिनके साथ में चर्चा कर प्रस्ताव दिए जाना है। राज्य सरकार अधिक से अधिक फंड लेने की तैयारी करेगी।
महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे थाने
उज्जैन में महाकाल लोक और तपोभूमि में दो अलग-अलग थाने खुलेंगे। कैबिनेट ने इसे मंजूरी देने के साथ 150 पद मंजूर किए हैं, जिसमें इंस्पेक्टर के दो, उपनिरीक्षक के 16, सहायक उपरनिरीक्षक के 20, हेड कांस्टेबल के 26, कांस्टेबल के 80, प्रधान आरक्षक चालक के 2 और आरक्षक चालक के 4 पद मंजूर किया जाना शामिल हैं।
कैबिनेट ने मैहर, पांढुर्ण और मऊगंज जिलो में ई गवर्नेंस दक्ष को मंजूरी दी है। यहां ई गवर्नेंस सोसायटी का काम शुरू करने के लिए 15 पदों को मंजूरी दी गई है।
ज्ञान पर ध्यान देने बनाएंगे विवेकानंद युवा शक्ति मिशन
विजयवर्गीय ने कहा कि कैबिनट बैठक में ज्ञान (जीवाईएएन यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) पर ध्यान पर चर्चा हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के फार्मूले पर इसके लिए मोहन सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इसमें युवाओं को नई दिशा देने और कौशल का सही उपयोग करने पर काम करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग मुख्य रूप में काम करेंगे। बैठक में तय हुआ है कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन प्रारंभ किया जाएगा।
12 जनवरी से शुरू होगा स्वामी विवेकानंद मिशन
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि रोजगार से युवाओं को कैसे जल्दी से जल्दी जोड़ें। युवा रोजगार देने वाला कैसे बने, 12 जनवरी से इसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के जरिये होगी। एमपी में 27 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। युवाओं को मजबूत करने का काम मिशन मोड पर होगा। सभी मंत्री अपने विभाग में युवाओं को जोड़कर रोजगार देने का काम भी करेंगे।
एससी, एसटी युवाओं को कोचिंग देने के साथ गैर एससी-एसटी स्टूडेंट्स को भी कोचिंग देने का काम किया जाएगा। युवाओं से संवाद करने पर काम किया जाएगा। युवाओं की क्षमता बढ़ाने का काम होगा। उन्हें रचनात्मक दिशा में ले जाने का काम किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक वित्तीय प्रबंध किए जाएंगे।
सांची की ब्रॉडिंग के लिए प्रोफेशनल लोगों को जोड़ेंगे
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों से संबंधित उपक्रमों को मजबूत बनाने का काम होगा। इसके लिए समेकित प्लान तैयार कर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और एमपी स्टेट कोआपरेटिव फेडरेशन के साथ अनुबंध कर काम शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत दूध का उत्पादन, परिवहन, चिलिंग, दूध की प्रोसेसिंग, पैकिंग और मार्केटिंग का जो काम अभी किसान करते हैं। इसकी क्षमता में वृद्धि के लिए प्रोफेशनल लोगों को जोड़कर सांची ब्रांड की देश भर में पहचान बनाने का काम होगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा। कलेक्शन सेंटर की संख्या और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। पशुधन खरीदने के लिए कोऑपरेटिव सेक्टर के माध्यम से लोन दिलाने का काम किया जाएगा।
हर गांव में बनेंगी दुग्ध समितियां, 5 साल में 1500 करोड़ का होगा इन्वेस्टमेंट
विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि हर गांव में कोऑपरेटिव कमेटी होनी चाहिए। इसी के तहत काम होगा। एमपी में 53 हजार गांव हैं और हर गांव में दुग्ध सहकारी समिति बनाने का काम किया जाएगा। चिलिंग प्लांट लगाने, दूध का उत्पादन बढ़ाने का काम समेकित व्यवस्था के अंतर्गत किया जाएगा।
पांच साल में 1500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। अभी समितियों की संख्या 6 हजार है। जिसे 9 हजार तक किया जाएगा। दूध संकलन अभी 10 लाख लीटर होता है। जिसे 20 लाख लीटर किया जाएगा। इसकी वार्षिक आय को 1700 करोड़ से बढ़ाकर 3500 करोड़ तक करने का लक्ष्य दिया गया है।