मोहम्मद शमी फिर हुए चोटिल, दर्द से बेहाल होकर मैदान पर आई मेडिकल टीम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले 1 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्हें चोट लगी थी. टखने की चोट के कारण शमी ने फरवरी 2024 में सर्जरी कराई थी. ऐसे में उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की थी और अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बीच शमी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. शमी बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद मेडिकल टीम को बीच मैदान उनकी जांच करनी पड़ी.

मोहम्मद शमी का दर्द से हुआ बुरा हाल

मोहम्मद शमी शुक्रवार को निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए. दरअसल, वह इस मुकाबले के दौरान पीठ की चोट के कारण काफी दर्द में दिखे. उन्हें गेंदबाजी करते समय पीठ में दिक्कत महसूस हुई. वह गेंदबाजी के दौरान नीचे गिर गए थे, इसके बाद शमी को असहज लग रहा था और वह अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़कर जमीन पर लेट गए. जिसने हर किसी के दिलों की धड़कन बढ़ा थी.

मोहम्मद शमी को दर्द में देखकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, इस दौरान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल भी मैदान पर मौजूद रहे. हालांकि थोड़े समय के उपचार के बाद शमी ने फिर से गेंदबाजी की और अपना ओवर पूरा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, शमी को गिरने पर हल्का झटका लगा होगा, लेकिन इससे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. ऐसे में वह टूर्नामेंट में आगे भी खेलते हुए नजर आएंगे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है एंट्री

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इस दौरे के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने 18 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह पिछले एक साथ से चोट से परेशान थे और टीम के ऐलान तक फिट नहीं हो सके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को इसी सीरीज के बीच टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. जिसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है.

Related Articles