भारत की मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में पदक से चूक गईं हैं। मीराबाई ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर कुल 199 किलो भार का वजन उठाया और वह चौथे स्थान पर रहीं। स्नैच में मीराबाई ने 88 किग्रा वजन उठाया था, लेकिन क्लीन एंड जर्क में वह 111 किग्रा का ही वजन उठा सकीं। मालूम हो कि टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई ने कुल 202 किग्रा का वजन उठाकर रजत पदक जीता था। चीन की होऊ झिहूई कुल 206 किग्रा का वजन उठाकर शीर्ष पर रहीं, जबकि रोमानिया की मिहाएला वेलेंटिना ने कुल 205 किग्रा का वजन उठाकर रजत और थाईलैंड की खांबाओ सुरोदचना कुल 200 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक लाने में सफल रहीं।
मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह तीसरे प्रयास में 114 का भार नहीं उठा सकीं जिससे इस दौर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 111 किग्रा भार वर्ग रहा। मीराबाई इस तरह चौथे स्थान पर खिसक गईं। मीराबाई का स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर कुल स्कोर 199 का रहा। टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई ने कुल 202 किग्रा का वजन उठाकर रजत पदक जीता था। मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में 111 किग्रा का वजन सफलतापूर्वक उठाया। इस प्रदर्शन के दम पर वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मीराबाई का स्कोर फिलहाल 199 का है।