पंजाब के जालंधर जिले के कुछ इलाकों में 11 और 12 फरवरी को मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी
![पंजाब के जालंधर जिले के कुछ इलाकों में 11 और 12 फरवरी को मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी 1 पंजाब के जालंधर जिले के कुछ इलाकों में 11 और](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2025/02/पंजाब-के-जालंधर-जिले-के-कुछ-इलाकों-में-11-और-780x470.jpg)
जालंधर
पंजाब के जालंधर जिले के कुछ इलाकों में 11 और 12 फरवरी को मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल, 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती है, जिसके चलते 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही है।
इसके चलते जिला मजिस्ट्रेट जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया है कि उक्त आयोजन के दौरान 11 और 12 फरवरी, 2025 को जालंधर जिले में शोभा यात्रा के मार्ग पर तथा धार्मिक समारोह स्थल के निकट मांस एवं शराब की दुकानें बंद रखी जाएं।
12 फरवरी को पूरे पंजाब में अवकाश रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी यानि बुधवार को पूरे पंजाब में सरकारी अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि इस दिन श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाई जाएगी। इसके चलते पंजाब में सभी सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में 12 फरवरी को पूरे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है। इस वर्ष यह दिवस 12 फरवरी को मनाया जा रहा है, जिसके कारण पंजाब सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसलिए इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
Source : Agency