बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर बड़ी दुर्घटना, 4 श्रमिक कंकरिट ब्लॉक में दबे, एक की मौत

आणंद | वासद के निकट बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर आज शाम बड़ा हादसा हो गया| परियोजना स्थल पर चार श्रमिक कंकरिट के ब्लॉक के नीचे दब गए| जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई| इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई| घटना की खबर मिलते ही पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई| बता दें कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है| बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के कार्य में आज आणंद के वासद के निकट बड़ा हादसा हो गया| जानकारी है कि बुलेट ट्रेन के लिए खंभों के बीच रखे गए ब्लॉक अचानक टूट गए| जिसमें प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चार मजदूर दब गये| खंभों के बीच रखा ब्लॉक अचानक ढह गया और मजदूर उसमें दब गए। शुरुआत में दबे हुए दो मजदूरों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक मजदूर की मौत हो गई| इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे आणंद फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक भारी है और इसे हटाने में समय लगेगा| ढाँचे के नीचे अभी भी दो मजदूर दबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों मजदूरों की मौत हो गई है| 

Related Articles