Mahakumbh: महेश्वर वापस लौटी महाकुंभ की मोनालिसा, आंखों की सुंदरता बनी आफत..

खरगोन। प्रयागराज में महाकुंभ का जोर-शोर से आयोजन किया जा रहा है. करोड़ों की संख्या में लोग देश-विदेश से कुंभ में शामिल होने पहुंच रहे हैं. वहीं कई लोगों को ये महाकुंभ काफी पॉपुलैरिटी भी दे रहा है. आए दिन एक अलग नाम और एक नया चेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बीते दिनों दो नाम खूब चर्चाओं में रहे सोशल मीडिया की वायरल सुंदरी के नाम से फेमस हर्षा रिछारिया और अपनी ब्राउन आंखों को लेकर चर्चा में रही मोनालिसा. मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर से है. जिसका कहना है अब उसकी ब्यूटी उसके लिए आफत बन गई है और उसे कुंभ से वापस घर आना पडा।

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही महाकुंभ में फूल-माला, रुद्राक्ष बेचने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर छा गई. लोग इस लड़की की सुंदरता और आंखों की तारीफ कर रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि मोनालिसा नाम से फेमस इस लड़की ने महाकुंभ छोड़ दिया है और वापस अपने घर महेश्वर आ गई है. इसकी वजह है कि इस वायरल लड़की मोनालिसा ने खुद की जान को खतरा बताया है और सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की थी।

img 20250120 2305351363886769976655204

मोनालिसा का कहना है कि उसके बाहर निकलते ही लोग घेर लेते हैं. कई लोगों ने उसे महाकुंभ से उठा लेने की धमकी दी है. लोग उसके साथ फोटो क्लिक कराने और वीडियो बनवाने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे उसकी कमाई पर बुरा असर पड़ रहा था. उसका परिवार कर्ज में है. लोगों के इस तरह घेरने और धमकी मिलने से उसे डर लगने लगा है. लिहाजा उसने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की थी.”

मोनासिला भोसले महेश्वर के वार्ड-9 में मध्यमवर्गीय परिवार में अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहती है. जिसकी शिक्षा नहीं के बराबर है. वहीं उसकी रिश्तेदार रेशमा ने बताया है कि “2 साल से वह यह फूल-माला रुद्राक्ष बेचने का काम कर रही है, हमारे साथ ही सीखा है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि वह वायरल हो गई और बड़ी स्टार बन गई. वह खूब आगे बढ़े.”

img 20250120 2307312852233566423100711
महेश्वर में मोनालिसा का घर

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles