महाकुंभ मेला से पहले लखनऊ-प्रयागराज स्टेट हाईवे की सड़क धंसी 

प्रयागराज। महाकुंभ मेला से पहले लखनऊ-प्रयागराज स्टेट हाईवे की सड़क धंस गई। यह स्पॉट शहर के अंदर की दाखिल होने पर पड़ता है। अचानक सड़क धंसने के बाद हादसे की स्थिति बनी। लेकिन प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग करवा दी गई है। सोमवार सुबह अचानक हादसा तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के सामने हुआ। सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा। इसमें करीब 15 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया। उस दौरान लोग आ-जा रहे थे। मगर बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई। इस दौरान करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आने जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता से निकाला जा रहा है। करीब 10 किलोमीटर लंबे ब्रिज का जहां पर निर्माण हो रहा है, ठीक उसी के बगल में यह सड़क जमीन में धंस गई। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 जनवरी को इसी सड़क से होकर बगल में बन रहे स्टील ब्रिज का निरीक्षण करने के लिए गए थे।

Exit mobile version