फटी चप्पल पहनकर सुनी ‘3 इडियट्स’ की कहानी

बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल आमिर खान (Aamir Khan) कमाल की एक्टिंग के अलावा अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में डिलीवर कीं, जिसमें राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ शामिल है। दोनों ने इस फिल्म से दुनियाभर में धूम मचा दी थी।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान राजकुमार हिरानी ने ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में एक खुलासा किया। उन्होंने एक्टर के बारे में कुछ ऐसा बताया, जिसे जानने के बाद लोग आमिर की तारीफ करते नहीं थक रहे। 

हमेशा स्टारडम की नहीं होती जरूरत

राजकुमार हिरानी से मुंबई में एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि साउथ स्टार्स काफी साधारण कपड़े पहनते हैं। कई बार उन्हें भीड़ से अलग पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। इस पर हिरानी ने आमिर की सादगी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि एक एक्टर को हमेशा स्टारडम की जरूरत नहीं होती।

फटे चप्पल पहने हुए थे आमिर खान

राजकुमार हिरानी ने ‘3 इडियट्स’ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वह आमिर के पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए, तो आमिर सादे कपड़े और फटे हुए चप्पल पहने हुए थे। असली कंफर्ट खुद में सिक्योर फील करने से आता है, चमचमाते कपड़े या रिवीलिंग आउटफिट पहनने से नहीं।

फैशन पर आमिर ने कही थी ये बात

2016 में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा था कि जब भी बात फैशन की आती है, तो लोग उन्हें सीरियसली नहीं लेते। इसलिए मेरे अंदर बेकार फैशन सेंस का डर नहीं है। इसी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लोग उनके कपड़ों का मजाक उड़ाते हैं कि ‘ये पता नहीं क्या पहनकर आ जाता है।’ आमिर ने कहा था कि शाह रुख खान, ऋतिक रोशन और सलमान खान वाकई काफी अच्छे दिखने वाले स्टार्स हैं।

मुन्नाभाई एमबीबीएस 3′ को लेकर चर्चा में

राजकुमार हिरानी ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। संजय दत्त स्टारर यह मूवी जबरदस्त हिट रही। वहीं, फिल्म के सेकंड पार्ट ने भी अच्छा बिजनेस किया था। राजकुमार हिरानी लंबे समय से ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इवेंट में उन्होंने बताया कि उनके पास मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 को लेकर पांच स्क्रिप्ट हैं। सभी पर ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट को पहली दो से अलग बनाने का चैलेंज उनके सामने है।

Exit mobile version