‘केरल एक मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल-प्रियंका जीते…’, नितेश राणे के बयान पर सियासी बवाल; अब दी सफाई

पुणे: महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान ने राजनीतिक बवाल मचा दिया है। राणे के बयान के बाद पूरा विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष के हमले के बाद अब राणे ने सफाई दी है।

केरल की तुलना ‘मिनी पाकिस्तान’ से करने पर घिरे

महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने एक भाषण में केरल की तुलना ‘मिनी पाकिस्तान’ से करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी इसी वजह से सांसद बने हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे राणे शिव प्रताप दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।

बयान पर बवाल मचने के बाद राणे ने कहा कि केरल भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ केरल और पाकिस्तान के हालात की तुलना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में ‘हिंदुओं’ के साथ हो रहा व्यवहार भारत में हो रही घटनाओं जैसा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राणे ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा देश हिंदू राष्ट्र बना रहे। उन्होंने कहा कि ‘हिंदुओं’ की हर तरह से रक्षा होनी चाहिए।

राणे ने कहा- मैंने केरल की तुलना पाकिस्तान से की

भाजपा नेता राणे ने कहा कि केरल भारत का अभिन्न अंग है। हालांकि, हिंदुओं की घटती आबादी ऐसी चीज है जिसकी सभी को चिंता करनी चाहिए। हिंदुओं का मुसलमान और ईसाई बनना वहां रोजमर्रा की बात हो गई है। हिंदू महिलाओं को निशाना बनाकर लव जिहाद के मामले भी वहां बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं केरल के हालात की तुलना पाकिस्तान से कर रहा हूं।

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने राणे के कैबिनेट में बने रहने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह राणे का काम है।

Related Articles