गुमशुदा मंदिरों की तलाश में सड़क पर उतरी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे 

कानपुर । कानपुर की मेयर और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रमिला पांडे गुमशुदा मंदिरों की तलाश में पुलिस के साथ रोड पर उतर गई हैं। सिर में हेलमेट लगाए प्रमिला खंडहर पड़े मंदिरों की तलाश कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस वाले भी साथ में है। वे पुराने और बंद पड़े मंदिरों को चिन्हिंत कर रही हैं ताकि उनका जीर्णोद्धार किया जा सके। 
मेयर पांडे ने कहा कि इस जगह को सुनार गली कहते हैं। यहां अग्रवाल समुदाय के लोग रहते थे। कहा जाता है कि यहां हर 10 घर के बाद एक मंदिर और कुआं हुआ करता था। जो अब नहीं है। अगर हमारे मंदिर हैं, तब मूर्तियां गई कहां। किसी भी धर्म-समुदाय के लोग हों अगर मंदिर वहां पर है, तब उसकी सुरक्षा करना वहां के लोगों का कर्तव्य है। अब यहां पर मंदिर नहीं है। इन लोगों को खाली करना पड़ेगा। यहां पर अब फिर से पूजा पाठ होगा।
जानकारी के अनुसार, मेयर मुस्लिम बहुल इलाके में पांच पुराने मंदिरों का दौरा किया। मेयर ने कहा कि यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोग हमारे लिए बराबर हैं। यहां पर रहने वालों से हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जर्जर हो चुके और मंदिरों की मरम्मत कराई जाएगी और दर्शन-पूजन शुरू होगा। इसके पहले मेयर कानपुर के सीसामउ में नाले पर बने अतिक्रमण हटाने को लेकर सुर्खियों में थी। उनका सपा विधायक से इस दौरान बहस भी हुई थी। बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

Exit mobile version