कमलनाथ होंगे कांग्रेस के कोषाध्यक्ष!

Sanjeev Acharya
भोपाल। कांग्रेस हाईकमान राहुल गाँधी से दो दिन पूर्व दिल्ली में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाक़ात की थी. पार्टी में उनकी नयी भूमिका को लेकर चर्चा हुई. सम्भव है की उन्हें जल्दी ही राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा.

उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से और गोविन्द सिँह ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ की छिंदवाड़ा में हार के बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि वह पुत्र सहित बीजेपी में शामिल हो सकते है. बाद में यह सिर्फ अफवाह साबित हुई.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता दोनों राहुल ने अपनी पसंद से जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को बना दिया. तब से वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिँह की पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर क्या भूमिका हो, इस बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं.

MP chronicle से साभार

Exit mobile version