राजधानी में ज्योतिष कुम्भ 28 अक्टूबर को, लगेगा ज्योतिषाचार्यों का जमघट
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती तट स्थित खाटू श्याम मंदिर में आगामी 28 अक्टूबर ज्योतिष कुम्भ का आयोजन किया जाएगा। राजधानी में पहली बार देश भर के ज्योतिषाचार्यों का जमघट लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लगने वाले इस कुम्भ में आम लोगों को मुफ्त में ज्योतिष परामर्श हासिल हो सकेगा। खाटू श्याम मन्दिर के महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य ज्योषित कुंभ में आए हुए जनमानस को निःशुल्क ज्योषित परामर्श उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि ज्योतिष कुंभ कार्यक्रम में जन्म पत्रिका, फलिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, कुंडली मिलान, लाल किताब, ग्रह शांति की उचित जानकारी, रत्नों की उचित जानकारी, वास्तु परामर्श, पितृ दोष निवारण, मांगलिक दोष निवारण, कालसर्प दोष निवारण, नवग्रह, ग्रह शांति एवं अन्य समस्याओं से संबंधित परामर्श के साथ निःशुल्क कुंडली उपलब्ध कराई जाएगी।