ज्योति याराजी बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल, प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने आज स्टेड डी फ्रांस में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस रेपेचेज राउंड में 13.17 सेकेंड का समय लेकर हीट 1 में चौथा स्थान हासिल किया। जिसके चलते वह पेरिस 2024 ओलंपिक में प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं। प्रत्येक हीट से केवल शीर्ष दो एथलीट ही आगे बढ़ीं।याराजी ओलंपिक में 100 मीटर बाधा दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला एथलीट थीं। उन्होंने राउंड-1 में 13.16 सेकेंड का समय लेकर आज के रेपेचेज इवेंट में जगह बनाई थी।

स्कोर: ज्योति याराजी (IND) महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहीं। याराजी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

Exit mobile version