इंदौर में कबाड़ व्यापारी को कचरा फैलाना पड़ा भारी, निगम ने लगाया 1 लाख का स्पॉट फाइन

इंदौर: नगर निगम ने इंदौर के एक कबाड़ व्यापारी पर सड़क पर सामान रखने और कचरा फैलाने पर भारी जुर्माना लगाया है। शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम लगातार कचरा और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम की टीम ने जोन-15 के वार्ड-83 अंतर्गत स्कीम क्रमांक 71 स्थित कबाड़ व्यापारी एनएस ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। निगम ने लगाया 1 लाख का जुर्माना: जांच के दौरान निगम की टीम को सड़क पर बड़ी मात्रा में कचरा और गंदगी फैली मिली, जिससे न सिर्फ सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी परेशानी हो रही थी। इसके अलावा जांच में यह भी पाया गया कि व्यापारी ने दस हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस पर कार्रवाई करते हुए निगम ने एनएस ट्रेडर पर एक लाख का स्पॉट फाइन लगाया। नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यापारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, अतिक्रमण किए गए क्षेत्र को खाली करने का आदेश भी दिया गया। 

स्थानीय निवासियों को मिला राहत का आश्वासन

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने निगम की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा। निगम अधिकारियों ने निवासियों को यह भी आश्वासन दिया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

निगम की अपील

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें। साथ ही किसी भी तरह के अतिक्रमण या गंदगी की सूचना तत्काल नगर निगम को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। कार्रवाई में शामिल निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version