जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट में तोड़ा कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के उप कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पर्थ और एडिलेड के बाद जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट में भी अपना जलवा दिखाया. गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा खोलकर कपिल देव का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया. अब उनके निशाने पर मुरलीधरन और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स हैं.

SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले इंडियन बने बुमराह
गाबा टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. जसप्रीत अब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं. उन्होंने आठ बार यह कारनामा किया. जबकि कपिल देव ने सेना देशों में 7 बार, जहीर खान और बी.एस. चंद्रशेखर ने 6-6 बार पारी में 5 विकेट लिए थे. बता दें कि बुमराह ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 6 साल के टेस्ट करियर में ही बना दिया. उनका टेस्ट डेब्यू साल 2018 में हुआ था.

अब बुमराह के निशाने पर मुरलीधरन-अकरम के रिकॉर्ड्स
बुमराह एक ओर जहां सेना देशों में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले इंडियन बॉलर बन गए तो वहीं इस मामले में एशियन बॉलर की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. सेना देशों में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले एशियन बॉलर्स के मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (11) पहले नंबर पर हैं. वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (10) दूसरे स्थान पर हैं. बुमराह की नजरें अब अकरम और मुरलीधरन के रिकॉर्ड ध्वस्त करने पर टिकी होगी. फिलहाल बुमराह इमरान खान के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय भी बने बुमराह
बुमराह ने गाबा टेस्ट में 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं. बुमराह ने यह कारनामा सिर्फ 10 मैचों में कर दिया. जबकि कपिल देव ने 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे. इस मामले में भी जसप्रीत ने कपिल देव को पछाड़ दिया है. बुमराह ऑस्ट्रेलया में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर भी बन गए हैं.

Related Articles