Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला, 12 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा पुष्पक एक्सप्रेस (12533 Lucknow-CSMT Pushpak Express) में आग की अफवाह फैलने पर यात्रियों ने छलांग लगा दी। दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन (12627 Bengaluru-New Delhi Express) ने कई लोगों को कुचल दिया। यह घटना परांडा स्टेशन पर हुई। पुष्पक ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर मुंबई जा रही थी। जलगांव के परांडा स्टेशन के पास यह घटना हो गई। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। इस घटना में 30-40 अन्य के घायल होने की सूचना है। ऐसी संभावना है कि यात्रियों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इसे घटना से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। मध्य रेलवे ने घटनास्थल के लिए एक रिलीफ ट्रेन भी भेजी है। मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा है कि घटना करीब पांच बजे हुई।
रेलवे के एक अधिकारी ने को बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जामिंग) के कारण चिंगारी निकली थी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींची और उनमें से कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय,कर्नाटक एक्सप्रेस बगल की पटरी से गुजर रही थी। उसी समय,कर्नाटक एक्सप्रेस बगल की पटरी से गुजर रही थी। प्रवीण गेदाम ने बताया कि जलगांव के संरक्षक मंत्री गुलाबराव पाटिल और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अधिक जानकारी उपलब्ध होगी। नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस हादसे में करीब 40 लोगों के घायल होने की सूचना है।