यात्रा के समय चंद्रमा का इस दिशा में सामने रहना अच्छा लेकिन इस दिशा में रहना खतरनाक

ज्योतिष शास्त्र में जीवन में उपयोग होने वाली सभी बातों का ध्यान रखा जाता है ताकि व्यक्ति का जीवन सार्थक और सुखमय बना रहे। आमतौर पर ज्योतिष के माध्यम से व्यक्तित्व, भविष्य और जीवन की विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। जैसे दिशाशूल पंचक का विचार आदि। लेकिन यह यह भी बताता है कि किस दिन और किस दिशा में यात्रा करना शुभ है या यात्रा के दौरान चंद्रमा किस दिशा में है आदि। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप यात्रा कर रहे हैं और चंद्रमा आपकी लक्ष्य दिशा में है तो इसे शुभ माना जाता है और आपके सभी काम बिना किसी बाधा के सफल होते हैं। लेकिन अगर चंद्रमा आपके पीछे या किसी अन्य दिशा में है तो धन की हानि होती है, काम में बाधाएं आती हैं, जिससे वे पूरे नहीं होते हैं। 

इस दिशा में शुभ

यात्रा करते समय सामने का चंद्रमा कैसे सबसे अच्छा होता है इसकी जानकारी देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि अगर यात्रा करते समय चंद्रमा आपकी लक्ष्य दिशा में आपके सामने है तो आपके काम बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं और धन प्राप्ति के योग बनते हैं। यदि आप यात्रा कर रहे हैं और चंद्रमा आपकी लक्ष्य दिशा के दाईं ओर है तो यह शुभ है। इसमें भी लाभ मिलने के आसार हैं लेकिन यदि चंद्रमा आपकी लक्ष्य दिशा से आपके बाईं ओर या पीछे आ रहा है तो धन हानि, आर्थिक नुकसान, मृत्यु तुल्य कष्ट होने की संभावना अधिक रहती है।

करें ये उपाय

पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि यदि चंद्रमा आपकी पीठ के पीछे या दाईं ओर है और आपका जाना जरूरी है तो ज्योतिष के कुछ उपाय करने से इन सभी परेशानियों से बचा जा सकता है। जैसे यात्रा से पहले सफेद कपड़े पहनना या सफेद रूमाल साथ रखना, सफेद मोतियों की माला पहनना, गरीबों और जरूरतमंदों को चावल की खीर आदि देना, सफेद कपड़े दान करना, गंगा में दूध चढ़ाना और जाने से पहले दही का सेवन करना और भोलेनाथ के मंत्रों का जाप करने से नकारात्मक प्रभाव पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

Related Articles