ईशान किशन का धमाकेदार शतक, 16 चौके और 6 छक्कों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की

Vijay Hazare Trophy 2024 Ishan Kishan: ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में कमाल कर दिया है. उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. ईशान के शतक के दम पर झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हरा दिया है. ईशान ने शतक के साथ ही टीम इंडिया का भी दावा ठोका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ईशान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नजर डाल सकता है.

दरअसल मणिपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 253 रन बनाए. इस दौरान जॉनसन ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. वहीं प्रियोजित ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. इसके जवाब में झारखंड की टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. झारखंड के लिए ईशान ने शतक जड़ा. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. ईशान की इस पारी में 16 चौके और 6 छक्के भी शामिल रहे. 

ईशान किशन ने ठोका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा –

ईशान लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी वनडे मैच अफगानिस्तान के खिलाफ अक्तूबर 2023 में खेला था. ईशान की इसके बाद से टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है. लेकिन अब मौका दिया जा सकता है. ईशान ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए थे.

ईशान का टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन –

ईशान भारत के लिए अभी तक 27 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 933 रन बनाए हैं. ईशान एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 210 रन रहा है. ईशान टीम इंडिया के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 796 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.

फर्स्ट क्लास में भी चमका था ईशान का बल्ला –

ईशान किशन पिछली कई पारियों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने रेलवे के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास मुकाबले में शतक जड़ा था. ईशान ने झारखंड के लिए खेलते हुए 101 रन बनाए थे.

Related Articles