Indore : वकीलों ने थाना घेरा, टीआई से झड़प:इंदौर में हाईकोर्ट के सामने कर रहे प्रदर्शन; तीन वकीलों पर एफआईआर का विरोध

इंदौर। इंदौर में तीन वकीलों के खिलाफ एफआईआर के विरोध में हाईकोर्ट के वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद वे हाईकोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हंगामे के बीच वकीलों की टीआई से झड़प हुई। वकील सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्‌टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आए।

राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लड़के अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर रहे लोगों को डंडे से पीटा।

दोषी पुलिसकर्मियों पर भी एफआईआर की मांग
वकील दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे तीन वकीलों के खिलाफ बिना जांच एफआईआर की। वैसे ही वकीलों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर सस्पेंड किया जाए।

Exit mobile version