नवंबर में भारत का व्यापार घाटे में इजाफा

नई दिल्ली । जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में भारत का वस्तु निर्यात 4.85 प्रतिशत घटकर 32.11 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 33.75 अरब डॉलर था। नवंबर माह में आयात 27 प्रतिशत बढक़र 69.95 अरब डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी माह में यह 55.06 अरब डॉलर था।
समीक्षाधीन माह के दौरान व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर बढक़र 37.84 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इस वर्ष अक्तूबर में भारत का वस्तु निर्यात 17.25 प्रतिशत बढक़र 39.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान निर्यात 2.17 प्रतिशत बढक़र 284.31 अरब डॉलर और आयात 8.35 प्रतिशत बढक़र 486.73 अरब डॉलर हो गया।

Related Articles