वाराणसी। वाराणसी में इन दिनों बदमाशों के हौशले बुलंद हैं।पुलिस प्रशासन भी इस प्रकार की वारदात न हो, इसके लिए कार्य योजना तो बनाती है, लेकिन बदमाशों के ऊपर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। घटना के बाद पुलिस का वही अपना पुराना सेट पैटर्न जाँच पड़ताल, धर पकड़ की टीम गठित करना चलते रहता है, उतने में तबतक कोई और वारदात हो जाती है।इस प्रकार की घटनाओं से विशेष कर वाराणसी का व्यापारी वर्ग दहशत में हैं।
हुआ यूँ कि वाराणसी स्थति (कमक्षा – भेलूपुर) तिराहे के पास कल भोर में 4:00 बजे कार सवार बदमाशों ने सराफा कर्मचारी और उसके पुत्र को गोली मार कर 131 ग्राम सोने का हर लूट लिये। कर्मचारी के कमर और उसके बेटे के पैर में गोली लगी।दोनों को बी एच यू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। भेलूपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खोजवा के नई बाजार निवासी 46 वर्षीय दीपक सोनी अर्दली बाजार के राज कपूर गुप्ता की फर्म आर के ज्वैलर्स में तकरीबन 20 साल से काम करता है।राज कपूर मुंबई में रहते हैं।राज कपूर के भाई राजेश गुप्ता के बेटे उज्जवल गुप्ता की दुकान चौक के गोविंदपुर में है। रविवार भोर में करीब 3:45 बजे दीपक महानगरी एक्सप्रेस से कीमती हार लेकर कैंट स्टेशन पहुंचे, जिसे राज कपूर के भतीजे उज्जवल की दुकान पर देना था। स्टेशन पहुंचने पर दीपक ने फोन कर अपने 18 वर्षीय बेटे आर्यन को बुलाया। बेटे के साथ दीपक लाल रंग की स्कूटी से जा रहे थे, तभी कमक्षा तिराहे के पास सफेद रंग की कार सवार बदमाशों ने उन्हें ओवर टेक किया, जिससे पिता -पुत्र असंतुलित होकर गिर पड़े। पिता -पुत्र को गोली मार कर बदमाश अटैची में रखा हार लूटकर भाग निकले।
बदमाशों ने एक राउंड हवा में फायरिंग की और दोनों को पीटने लगे। लाल रंग की अटैची दीपक से छीनने लगे जिसमें हार था। दीपक ने अटैची नहीं छोड़ी तो उनके बेटे आर्यन की बाई पैर में गोली मार दी। बेटे को बचाने के लिए दीपक बढे तो उनके कमर के पास पीछे से गोली मार दी। उसके बाद बदमाश अटैची छीनकर भाग निकले। दीपक सोनी के अनुसार अटैची में 131 ग्राम सोने का हा र था जिसकी रसीद भी थी। पिता पुत्र को बी एच यू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल अस्पताल में पिता पुत्र से घटनाक्रम की जानकारी ली।बदमाशों को पकड़ने के लिए छ टीमें गठित की गई हैं।