IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल को लेकर बड़ी खबर, सस्पेंशन हटने के बाद अचानक पहुंचीं ED कोर्ट

रांची। मनरेगा घोटाले की राशि के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल फेस कर रहीं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) बुधवार को ईडी द्वारा जब्त अभिप्रमाणित दस्तावेज का अवलोकन करने ईडी कोर्ट पहुंचीं, लेकिन किसी कारणवश वह दस्तावेज का निरीक्षण नहीं कर पाईं।

मामले में वह वर्तमान में ईडी द्वारा जब्त अभिप्रमाणित दस्तावेज का निरीक्षण कर रहीं हैं। इसी मामले में आरोपित सीए सुमन कुमार ने कोर्ट में बैठकर अभिप्रमाणित दस्तावेज का निरीक्षण किया।
दस्तावेज निरीक्षण के कारण ईडी की ओर से जारी गवाही नहीं हो पा रही है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।

मामले में जेल में बंद बर्खास्त जेई राम बिनोद प्रसाद सिन्हा और शशि प्रकाश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालत में पेश किया गया।
पूजा सिंघल का सस्पेंशन हटा
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का निलंबन हटा दिया है। मंगलवार (21 जनवरी) को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने आदेश जारी कर उन्हें विभाग में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

बता दें कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ने हाल ही में उनकी बहाली की सिफारिश की थी। खूंटी जिले में मनरेगा घोटाले से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल पूजा सिंघल को सितंबर 2024 में पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी।
पूजा सिंघल ने 28 महीने जेल में बिताए
पूजा सिंघल ने लगभग 28 महीने जेल में बिताए। उन्हें भारतीय दंड संहिता के एक प्रावधान के तहत रिहा किया गया था। अदालत ने उन्हें 2-2 लाख रुपये की दो जमानत राशि जमा करने और अपना पासपोर्ट सरेंडर करने की शर्त पर जमानत दी थी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles