Britain: ब्रिटेन के रोशडेल रॉदरहैम और ओल्डहैम समेत कई शहरों ने पाकिस्तानियों द्वारा चलाई जा रही ग्रूमिंग गैंग ने कई मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी. इन गैंग्स ने ब्रिटिश गोरी लड़कियों से ग्रूमिंग के नाम पर दोस्ती की, फिर उन्हें बहला-फुसलाकर अपने काबू में किया. इसके बाद उनके साथ कई साल तक ऐसे घिनौने काम किए कि मानवता शर्मसार हो जाए. अब ब्रिटेन की एक कोर्ट में 2 टीनेज लड़कियों के मामले की सुनवाई की है. जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा संचालित ग्रूमिंग गैंग ने लंबे समय तक सेक्स स्लेव बनाकर रखा.
दर्जनों अपराधियों को सजा
ये मामले एक दशक से भी ज्यादा पुराने हैं और हाल ही में चर्चा में आए. जब टेस्ला, स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इसे लेकर ब्रिटिश सरकार की खासी लानत-मलानत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ये मामले जान-बूझकर छिपाए गए और इनके आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई. अब अदालती मामलों की एक शृंखला के कारण आखिरकार दर्जनों लोगों को सजा सुनाई गई, जिनमें से अधिकतर दक्षिण एशियाई मूल के लोग हैं. इन यौन अपराधियों की शिकार बनी लड़कियों में अधिकांश गोरी लड़कियां थीं. कोर्ट में बताया गया कि नस्लवादी दिखने से बचने के लिए पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता बच्चियों के साथ हुए यौन दुराचार को रोकने में ना केवल असफल रहे, बल्कि अपराधियों को सजा भी नहीं दी गई.
सजा के बाद अब न्याय की उम्मीद
हाल ही में एक कोर्ट में हुई सुनवाई में यह पता चला कि रोशडेल में दो 13 वर्षीय लड़कियों के बलात्कार और यौन शोषण के आरोपी 8 लोगों ने उनके साथ भयानक अत्याचार किए. इन लोगों ने बार-बार टीनेज लड़कियों के साथ रेप किए और उन्हें कई अन्य लोगों के पास भी भेजा, जिन्होंने उनके साथ रेप किए. उन्हें बुरी तरह अपमानित किया. कोर्ट ने इन 8 लोगों पर 56 यौन अपराधों का आरोप लगाया गया है. जिनमें 2001 और 2006 के बीच इन दो 13 वर्षीय बच्चियों के साथ यौन शोषण और रेप करने के आरोप भी शामिल हैं.
पाकिस्तानी मोहम्मद जाहिद चलाता था गैंग
मैनचेस्टर मिनशुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट के जूरी सदस्यों को बताया मोहम्मद जाहिद नाम का व्यक्ति ग्रूमिंग गैंग्स चलाता था और उसका गिरोह लड़कियों को सेक्स के लिए इधर-उधर भेजता था. लड़कियां उसे ‘बॉसमैन’ के नाम से जानती थीं. ये आरोपी मोहम्मद जाहिद, काशीर बशीर, मुश्ताक अहमद, रोहिज खान, मोहम्मद शहजाद, निसार हुसैन, नहीम अकरम और अरफान खान हैं. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.
कार, पार्कों, गोदामों में ले जाकर करते थे रेप
लड़कियों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें गंदे फ्लैटों, कारों, कार पार्किंग एरिया, गलियों या उपयोग ना होने वाली गोदामों में ले जाकर उनका रेप किया जाता था. इन लड़कियों से कहा जाता था कि इन पुरुषों के साथ जब भी जहां भी कहा जाए वहां फिजीकल रिलेशन बनाएं.