गैरिज में खड़ी गाड़ी में बैठकर स्वर्णकार ने गोली मारकर खुदकुशी की

फिरोजाबाद  यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक स्वर्णकार ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। स्वर्णकार का शव गैराज में खडी उन्हीं की गाड़ी से बरामद हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है।शनिवार की सुबह अपनी बेटी और पत्नी को गाड़ी से स्कूल छोड़ने के बाद स्वर्णकार ने इस घटना को अंजाम दिया। शिकोहाबाद शहर की रहट गली निवासी योगेंद्र शर्मा 40 साल पुत्र भगवान स्वामी शर्मा पेशे से स्वर्णकार है। इनकी पत्नी सरकारी विद्यालय में टीचर है।योगेंद्र शनिवार की सुबह अपनी पत्नी और बेटी को स्कूल छोड़कर घर वापस आये और गाड़ी को गैरिज में खड़ा कर गाड़ी के अंधर ही सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर आये।लहूलुहान हालत में योगेंद्र को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और योगेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि योगेंद्र ने खुदकुशी क्यों की है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।परिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे है।

Exit mobile version