Ganesh Puja: सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, गणपति बप्पा का दर्शन-पूजन किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे। उन्होंने गणपति बप्पा का दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री के गणपति पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चंद्रचूड़ ने भगवान गणेश से सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। बता दें कि गणेशोत्सव की शुरुआत विगत सात सितंबर को हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने चीफ जस्टिस के आवास पर जाकर गणपति के दर्शन-पूजन की तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर कीं। चंद मिनटों में तस्वीरों को हजारों लाइक मिले। तस्वीरों में पीएम मोदी और सीजेआई चंद्रचूड़ के अलावा उनकी पत्नी कल्पना दास, पूजा-अर्चना कराने वाले पुरोहित-आचार्य देखे जा सकते हैं। प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी वाली वेशभूषा में देखा गया।

सुनहरे चमक वाले परिधान में थे मोदी

Ganesh Puja: सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, गणपति बप्पा का दर्शन-पूजन किया 6

गणपति बप्पा की आराधना करने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को सुनहरे चमक वाले परिधान में देखा गया। उन्होंने मराठी लोकसंस्कृति वाली सफेद टोपी भी धारण की। इसके अलावा उन्होंने सदरी और पटका भी पहन रखा था। दूसरी तरफ सीजेआई चंद्रचूड़ को हल्दी जैसे रंग वाला कुर्ता पहने देखा गया। चंद्रचूड़ की पत्नी ने लाल साड़ी में पूजा-अर्चना में भाग लिया। पीएम मोदी के आवास पर पहुंचने के बाद खुद चीफ जस्टिस ने पत्नी कल्पना दास के साथ मिलकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।

Exit mobile version